सरसा। (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां (Honeypreet Insan) ने ट्वीट कर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम में शामिल बेटियों का हौसला बढ़ाया है व बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाईयां’ साथ ही उन्होंने (Honeypreet Insan) यह भी लिखा है कि ‘इतनी छोटी आयु में शानदार जीत हासिल करने के लिए भारत की इन होनहार बेटियों पर गर्व है।’
https://twitter.com/insan_honey/status/1619950604100730881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1619950604100730881%7Ctwgr%5E6a1005f8095f779a453b592de453cd8c715af4b8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsachkahoonpunjabi.com%2Fhoneypreet-insan-tweeted-like-this%2F
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















