राजपुरा से मिस पूजा व अमृतसर से हंसराज होंगे उम्मीदवार!

ChandiGarh, SachKahoon, News: पंजाब में भाजपा उन दो सीटों पर कला क्षेत्र की दो बड़ी हस्तियों को उतार सकती है, जहां गत चुनाव में पार्टी को हार मिली थी। मशहूर पंजाबी गायिका मिस पूजा को पार्टी राजपुरा से टिकट देने जा रही है। 36 साल की मिस पूजा की पैदाइश राजपुरा की ही है। वह 16 दिसंबर, 2013 को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई थी। वहीं, भाजपा ने सूफी गायक हंस राज हंस को अमृतसर पश्चिमी हलके से टिकट देने का मन बना लिया है। पिछली बार यहां राकेश गिल करीब 10,000 वोट से चुनाव हार गए थे।
हंस ने इसी साल नई दिल्ली में दस दिसंबर को अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने का एलान किया था। हंस अकाली दल छोड़ कर साल की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हुए थे, मगर वहां उचित सम्मान न मिलने के कारण आहत हुए हंस ने कांग्रेस से भी किनारा कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here