पानीपत। (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया) भगत सिंह यूथ क्लब के द्वारा जिले के गांव उग्राखेड़ी में दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। क्लब के सदस्य विशाल खोखर बताया कि क्लब 2016 से लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा करता आ रहा है। चाहे किसी जरूरतमंद को दवाई की जरूरत हो यह किसी दिव्यांग को ट्राई साइकिल जैसे ही सूचना मिलती है भगत सिंह यूथ क्लब के द्वारा जरूरतमंद लोगों को यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी फैलने के दौरान 2 वर्षों के दौरान क्लब के द्वारा सरकारी प्रोटोकॉल के चलते सामाजिक गतिविधियों में थोड़ी कमी आ गई थी परंतु अब एक बार फिर से क्लब सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है।
क्लब के प्रधान अविनाश मलिक ने कहा की कहीं भी पानीपत क्षेत्र में किसी भी गरीब को कोई भी जरूरत हो तो हमसे संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर ट्राई साइकिल लेने वाले दिव्यांग संजय कुमार ने कहा की क्लब के सदस्य उनके लिए भगवान के रूप में आए हैं उन्होंने सिर्फ एक बार ट्राई साइकिल होने के बारे में जिक्र किया था और कुछ ही देर में क्लब के सदस्य ट्राई साइकिल लेकर उनके घर पहुंच गए। ट्राई साइकिल मिलने पर वह घर से बाहर जाकर अपने दोस्तों से मिल सकेंगे व इधर उधर टहल सकेंगे।
इस अवसर पर अविनाश मलिक प्रधान , फाउंडर गोपी सरपंच मोहित मलिक , कौर टीम सदस्य युवराज, विशाल खोखर व क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।