नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने भूकंप प्रभावित तुर्की के गाजियांटेप शहर में बचाव अभियान के दौरान छह वर्षीय बच्ची बेरेन की जान बचाई। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर एनडीआरएफ की सराहना करते हुए कहा, ‘हमें एनडीआरएफ पर गर्व है। उन्होंने बचाव कार्य का एक वीडियो भी साझा किया।
यह भी पढ़ें:– विमेंस आईपीएल के ऑक्शन के लिए मंजू गोदारा का चयन
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को विश्व का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि तुर्की और उसके पड़ोसी देश सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप से लोग बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैं। दोनों देशों में भूकंप के कारण कुल 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। भारत ने तुर्की की मदद के लिए आॅपरेशन दोस्त चलाया है जिसके तहत एनडीआरएफ वहां राहत एवं बचाव कार्य में मदद कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।