हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी

शिमला (एजेंसी)। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई, हालांकि इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहे और राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार, कोठी (कुल्लू) में 35 सेमी बर्फबारी, गोंडला (लाहौल स्पीति) में 25 सेमी, केलांग में 23 सेमी, हंसा में 10 सेमी, कल्पा (किन्नौर) में 7 सेमी, पूह में 2 सेमी, खदराला (शिमला) में 2.7 सेमी और शिलारू में 2 सेमी बर्फबारी हुई। मनाली और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में सीमित बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें:– पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे

लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-003), दारचा शिंकुला रोड पांगी किलार राजमार्ग (एसएच -26) और काजा रोड (एनएच-505), ग्राफू से काजा तक और सुमदो से लोसर तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बर्फबारी में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। पर्यटन स्थल मनाली में 38 मिलीमीटर बारिश, सेओबाग में 15.2 मिलीमीटर, बंजार में 18.4 मिलीमीटर और भरमौर (चंबा) में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

पर्यटन स्थल कुफरी, शिमला, डलहौजी और धर्मशाला में दो से तीन मिलीमीटर बारिश हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और खराब मौसम होने के बावजूद राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। शिमला में न्युनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 5.6 डिग्री, सुंदरनगर में 8.9 डिग्री, कल्पा में शून्य से 0.4 डिग्री नीचे, धर्मशाला और नाहन में 10 डिग्री, ऊना में 8 डिग्री, केलांग में 3.5 डिग्री, सोलन में 3.6 डिग्री, कांगड़ा में 14 डिग्री, मंडी में 9 डिग्री, बिलासपुर में 8 डिग्री, हमीरपुर में 9.5 डिग्री, चंबा में 9.3 डिग्री, डलहौजी में 1.9 डिग्री, कुफरी में 2.2 डिग्री और नरकंडा में शून्य से 0.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।