10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद लौटाने होंगे टैबलेट

E-Adhigam Yojana
ई-अधिगम योजना: टॉप-10 की सूची जारी

शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वी-12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के बाद टैबलेट स्कूल में जमा कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर दिशा निर्देश (एसओपी) जारी कर दिए। साथ ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:– न्यायमूर्ति सबीना होंगी हिमाचल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि ए- अधिनियम के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट और डाटा सिम का वितरण किया गया है। यह वितरण लाइब्रेरी व्यवस्था के जरिए किया गया है, जिसके अनुसार टैबलेट स्कूल की संपत्ति है। इस कारण से विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने, बदलने की स्थिति में स्टूडेंट को टैबलेट लाइब्रेरी को लौटाना होना। शिक्षा विभाग की एसओपी के अनुसार यह व्यवस्था उन स्टूडेंट्स पर लागू होगी जो हाई स्कूल या उच्च विद्यालय में दसवीं में पढ़ रहे हैं। उन्हें वर्तमान स्कूल से किसी अन्य स्कूल में जाना ही है। इसी तरह 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी वार्षिक परीक्षा पास करने के उपरांत स्कूल छोड़कर चले जाएंगे।

टैबलेट जमा करने पर ही जारी होगा रोल नंबर

विद्यार्थियों को अपनी बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर लेने वाले दिन ही स्कूल में अपना टैबलेट, चार्जर, सिम और टैबलेट के साथ मिला सामान जमा करना होगा। टैबलेट जमा करवाए बिना किसी भी विद्यार्थी को किसी भी स्थिति में रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा। यदि विद्यार्थी के पास टैबलेट का बॉक्स नहीं है तो प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करेगा कि टैबलेट के पीछे उसका आईएमईआई एक नंबर परमानेंट मार्कर के साथ लिखा जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here