सत्संग में आए बिजनेसमैनों ने पूज्य गुरु जी के बारे में कह दी बड़ी बात…

msg

नई दिल्ली (सच कहूँ/संजय मेहरा)। सत्संग कार्यक्रम में आए बिजनेसमैन सुरेंद्र ने कहा कि पूज्य गुरूजी को सुनने से अनेक खुशियां मिलती हैं। उनके प्रवचन प्रभावी होते हैं। समाज को संदेश देने वाले प्रवचनों से वे समाज को सुधारने का काम कर रहे हैं। गुरूजी की इस मुहिम में हर किसी को शामिल होना चाहिए, ताकि समाज से नशा व अन्य बुराइयों को खत्म किया जा सके।

गुरूजी की शिक्षाएं महत्वपूर्ण: जयभगवान गर्ग

बिजनेसमैन जय भगवान गर्ग ने एकाग्रचित होकर सत्संग कार्यक्रम सुनने के बाद कहा कि गुरूजी अच्छी शिक्षा देते हैं। काफी साल से वे गुरूजी का सत्संग सुनते आ रहे हैं। उनके हर शब्द में एक गहरा अर्थ और ज्ञान होता है। इसी ज्ञान को हमें अपने जीवन में शामिल करके समाज के लिए कुछ करना चाहिए।

समाज में बदलाव ला रहे हैं गुरूजी: अशोक कंसल

सत्संग में पहुंचे अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अशोक कंसल ने कहा कि पूज्य गुरू जी समाज में बदलाव करते हैं। गुरूजी के वचनों से समाज काफी बदला है और भी बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नई संगत को भी गुरूजी का आशीर्वाद मिलता रहे, इसलिए लोगों को गुरूजी से जोड़ना जरूरी है।

बैंड-बाजों की धुन पर नाचते-गाते सत्संग में पहुंची संगत

दिल्ली में भंडारे की खुशी का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जापानी पार्क में पहुंचने वाली संगत बैंड-बाजे, ढोल, चिमटा, नगाड़े की थाप पर नाच-गाकर खुशियां मना रही थी। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या नौजवान, सभी खुशी से सराबोर थे। एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मना रहे थे। कई महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर भी भंडारे में पहुंची। पूज्य गुरूजी ने भी बरनावा आश्रम से आॅनलाइन देखकर मंगल कलश की भी सराहना की।

मेरे देश की जवानी गीत पर बच्चियों ने किया नृत्य

सत्संग कार्यक्रम में पूज्य गुरूजी के हाल ही में लान्च हुए गीत मेरे देश की जवानी पर बच्ची शगुन, अनिका, चंशिका, जैसमीन और शिवानी ने नृत्य किया। इस गीत में पूज्य गुरूजी ने युवाओं को नशों का त्याग करके देश समाज के लिए सही ढंग से जीने, काम करने का संदेश दिया है। इस गीत के फॉलोवर एक करोड़ से भी पार हो चुके हैं।

सीआरपीएफ के जवान दिलबाग का गुरूजी को सेल्यूट

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान दिलबाग सिंह पर भी पूज्य गुरूजी की नजर पड़ी। गुरूजी ने पुलिस, सेना के साहस की सराहना करते हुए कहा कि आप सबके साहस से ही समाज, देश सुरक्षित है। ऐेसे ही देश और समाज की सेवा करते रहना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here