रुपयों से भरा बैग छीनने के मामले में आरोपियों से हुई बरामदगी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन पुलिस ने ई-मित्र संचालक से रुपयों से भरा बैग छीनने के मामले में रविवार को रिमांड पर चल रहे दोनों आरोपियों की निशानदेही पर रुपयों की बरामदगी की। इन्होंने सात फरवरी को बीएसएनएल तारघर के पास वारदात को अंजाम दिया था। जांच अधिकारी सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह ने बताया कि आरोपी संचित सोनी उर्फ हैप्पी (32) पुत्र ओंकारसिंह सोनी निवासी वार्ड 53, सुरेशिया, गुरजीत (26) पुत्र मलकीत सिंह ढिल्लों निवासी वार्ड 60, सुरेशिया से 23 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी हुई है। रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया।
जांच अधिकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार माणकराम (32) पुत्र मक्खनराम बाजीगर निवासी वार्ड 53, सुरेशिया, सागर (26) पुत्र शशि महन्त निवासी वार्ड 60, सुरेशिया, विक्की (22) पुत्र शंकरलाल गोस्वामी निवासी वार्ड 53, सुरेशिया व अजय उर्फ अज्जु (18) पुत्र गोपालराम ओड निवासी वार्ड 60, सुरेशिया को पूर्व में ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया था। गौरतलब है कि 8 फरवरी को प्रेम कुमार (63) पुत्र हरीचन्द अग्रवाल निवासी सेक्टर 12, जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसने सुरेशिया में तार घर बीएसएनएल के आॅफिस के पास श्री श्याम ई-मित्र एवं बैंकिंग के नाम से दुकान कर रखी है।
7 फरवरी को देर शाम करीब 7.20 बजे वह लेन-देन के 33600 रुपए, कैश बुक, आधार कार्ड व दो पोस्ट आॅफिस आईडी बुक एक थैले में डालकर दुकान को ताला लगाकर घर के लिए रवाना हुआ। तभी संचित सोनी व गुरजीत सिंह एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए। बाइक को उसकी दुकान से कुछ दूर खड़ा कर गुरजीत सिंह उसके पास आया। संचित सोनी बाइक स्टार्ट कर उस पर बैठा रहा। गुरजीत सिंह ने उससे फेस वाश मांगा तो उसने फेस वाश देने से मना कर दिया।
तब गुरजीत सिंह ने हाथ में पकड़ा रुपयों व कागजातों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन उसने बैग नहीं छीनने दिया। तब संचित सोनी भी वहां आ गया। दोनों ने उसे नीचे गिरा दिया व हाथ से रुपयों व कागजातों से भरा बैग छीनकर भाग गए। इनके साथ 3-4 और युवक भी थे जो वारदात होते ही संचित व गुरजीत की बाइक के पीछे-पीछे पैदल ही भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here