विजीलेंस टीम द्वारा माल पटवारी रिश्वत लेते रंगें हाथों दबोचा

विजीलेंस की रेड के बाद दफ्तर में मची खलबली

फिरोजपुर/गुरुहरसहाय। (सच कहूँ/सतपाल थिंद/विजय हांडा) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत गुरुहरसहाय के ब्लाक विकास और पंचायत दफतर माल विभाग के पटवारी को 6000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर के प्रवक्ता ने बताया कि बी.डी.पी.ओ. कार्यालय गुरुहरसहाय में तैनात पटवारी सुखबीर सिंह के खिलाफ गांव कोहर सिंह वाला के निवासी हरचरण सिंह और सरपंच मनप्रीत सिंह ने शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें:– राशन कार्ड व पैंशन कटने से लोगों में भारी रोष

विभाग अधिकारियों के अनुसार ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि उक्त पटवारी कोर्ट में चल रहे किसी मामले में शिकायतकर्ताओं के पक्ष में गवाही देने के लिए 12000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है जबकि उनके मध्य सौदा 7500 रुपए में तय हो गया। इससे पहले वह उसे 1500 रुपए दे चुके हैं जबकि बाकी 6000 रुपए सोमवार को देने तय हुए थे। अधिकारियों के अनुसार उक्त शिकायत के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में छापा मार कर उक्त पटवारी को 6000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है। सरकारी गवाह नवदीप सिंगला, उप मंडल इंजीनियर उज्जर सिंह, उप मंडल अधिकारी नेशनल उप मंडल 02 लोक निर्माण विभाग की उपस्थित में रकम वसूल की और शिकायत संबंधी उक्त माल पटवारी तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

बता दें कि बीते दिनों ही विजीलेंस टीम द्वारा रेड करते हुए पॉवरकोम के जेई को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था और अब विजीलेंस द्वारा कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया गया है और एक के बाद एक मारी जा रही रेड से गुरुहरसहाय के अलग-अलग विभागों में खलबली मच गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here