राशन कार्ड व पैंशन कटने से लोगों में भारी रोष

कांग्रेस नेता के नेतृत्व में सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। पिछले काफी दिनों से लोगों के राशन कार्ड कट जाने की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। राशन कार्ड कट जाने से प्रदेश सरकार से जनता नाराज नजर आ रही है। लोगों की इस समस्या को लेकर आज ग्रामीण कॉलोनियों के सैकड़ों लोग कांग्रेसी नेता महिपाल सूबेदार के नेतृत्व में लघु सचिवालय पहुंचे और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला: पर्यटकों को खूब भाया जूट के धागे से बना अर्जुन रथ

कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबी कम करने की बजाय गरीबों को कम करने पर तुली हुई है। इसीलिए न तो महंगाई पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि उल्टा परिवार पहचान पत्र में गरीब परिवारों की आमदनी अधिक दिखाकर उनके राशन कार्ड एवं बुढ़ापा पेंशन काट दी गई। जिससे गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। महिपाल सूबेदार ने कहा कि कॉलोनी वासी उनके पास आकर अपनी बुढ़ापा पेंशन एवं राशन कार्ड काटे जाने की शिकायतें कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने कालोनी वासियों के साथ मिलकर निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जाए।

इसी के तहत ज्ञापन उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि परिवार पहचान पत्र के लिए फिर से सर्वे कराया जाए तथा तब तक पहले की तरह पेंशन व राशन वितरित किया जाए। इस अवसर पर सूबेदार प्रताप सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर सुभाष बठला, खुशीराम जागलान, पूर्व पार्षद जयकुमार बिंदल, पूर्व पार्षद मदन लाल मजोका, विशंभर गुर्जर, शमशेर वाल्मीकि, जितेंद्र ढोचक, डॉ. प्रेम शर्मा, बलवान मलिक, होशियार सिंह, जीत प्रजापत, बलवान शर्मा, सुधीर शर्मा, बलबीर मलिक, सुखबीर सहरावत, कृष्ण कश्यप व जितेंद्र कंडेला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जनता महंगाई से परेशान : सुभाष

कांग्रेसी नेता सुभाष बठला ने कहा कि शहर की जनता पहले महंगाई से परेशान थी और अब उनका राशन कार्ड कट जाने से और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए इन गरीब जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड ना काटकर और बेहतरीन सुविधाएं देनी चाहिए लेकिन सरकार और सुविधाएं देने की बजाय पहले वाली सुविधाएं वापस ले रही है।

ऑफिस में बैठकर किया सर्वे : मदन लाल

मदन लाल मजोका ने कहा कि ग्रामीण की जनता आज परेशान होकर अपनी समस्या का हल पाने के लिए लघु सचिवालय पहुंची है। जिनक परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं है केवल विधवा औरत है, उसकी भी इनकम 5 लाख दिखाई गई है, यह सर्वे केवल दफ्तर में बैठकर किया गया है, घर-घर जाकर नहीं। अगर घर-घर जाकर सर्वे किया होता तो यह मुसीबत खड़ी ना होती।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।