भिवानी जिला के गांव बारवास की बणी में जली हुई गाड़ी में मिले दो कंकाल

Bhiwani
  • क्षेत्र में दहशत का माहौल, पुलिस जुटी मामले की जांच में
  • डीएसपी ने कहा : हत्या व दुर्घटनों दोनों एंगल से की जा रही है घटना की जांच
  • ग्रामीणों का मानना है कि राजस्थान से जुड़े हो सकते है घटना के तार

भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी जिला के गांव बारवास की वाणी में एक जली हुई हालत में बोलेरो गाड़ी मिली, जिसमें दो कंकाल भी मिले हैं। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कंकाल महिला के हैं या पुरुष के। फिलहाल पुलिस ने जली हुई गाड़ी वह दोनों कंकालों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है साथ ही मामले की जांच के लिए मौके पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाने आरंभ कर दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्होंने एक गांव की बनी में गाड़ी जली हुई हालत में खड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो गाड़ी के अंदर दो कंकाल मिले। दोनों कंकालों को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। माना जा रहा है कि आरोपितों ने घटना से पहले दोनों लोगों को गाड़ी की सीट के साथ बांधा होगा और फिर उसमें आग लगाई होगी।

क्या है मामला

इस बारे में लोहारू के डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि इस सारे मामले की जांच के लिए सीआईए, एफएसएल, साईबर की तकनीकी टीम की मदद से हर पहलु से जांच की जा रही है। यह हत्या है या एक्सीडेंट है। दोनों पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है। घटनास्थल पर आने वाले सभी रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सकें। गाड़ी चैसिस नंबर की जांच कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह गाड़ी कहां की है। गौरतलब है कि बीती रात्रि 12 बजे तक गांव के लोग इस रास्ते से गुजरे थे, तब इस प्रकार की कोई घटना नहीं थी। यह घटना रात 12 बजे के बाद की मानी जा रही है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि साथ लगते राजस्थान राज्य से इस घटना के तार जुड़े हो सकते है। हालांकि पुलिस इस मामले का पटाक्षेप जल्द ही करने का दावा कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here