सिरिया में फिर हिली धरती, कई इमारतें ढ़ही

Turkey-Earthquake

काहिरा (एजेंसी)। सीरिया और तुर्की के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को आए नए भूकंपों के कारण उत्तरी सीरिया के अल-बाब और हरीम शहरों में कई इमारतें ढह गयी है। अल अरबिया ब्रॉडकास्टर ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। तुर्की के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने सोमवार को तुर्की के हटे प्रांत में तीन मिनट के अंतराल पर आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के दो भूकंप की सूचना दी। आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि भूकंप के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। हटे प्रांत के गवर्नर लुत्फू सावास ने कहा कि कई लोग मकानों के मलबे में दबे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नए भूकंपों में कई लोग घायल हुए हैं।

हटे प्रांत में भूकंप से करीब 300 लोग घायल: फहार्टिन कोका

सीरिया और तुर्की के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को आये भूकंप के कारण करीब 300 लोग घायल हो गये जिनमें से 18 लोगों की हालत गंभीर है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तुर्की के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने सोमवार को तुर्की के हटे प्रांत में तीन मिनट के अंतराल पर आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के दो भूकंप की सूचना दी। आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि भूकंप के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य 213 अस्पताल में भर्ती हैं। हटे प्रांत के गवर्नर लुत्फू सावास ने कहा कि कई लोग मकानों के मलबे में दबे हुए हैं। कोका ने ट्विटर पर कहा कि हटे में आए दो भूकंपों से 294 लोग पीड़ित हुए , उनमें से अठारह लोगों की हालत गंभीर हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अदाना और डॉर्ट्योल के शहरों में ले जाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here