एप के जरिए दूर-दराज के गांवों व पहाड़ी क्षेत्रों तक लोगों को डॉक्टर्स से मिल रही परामर्श की सुविधा

Jaipur

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर के वैशाली नगर मंडल में 262 नम्बर प्रेमपुरा बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना। प्रदेशभर के सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों-आमजन द्वारा सुना गया।  डॉ. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के जरिए भारत की एकता, विविधता, धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और विरासत को पूरे देश के जनमानस से जोड़ने का आत्मिक प्रयास करते हैं, जिससे प्रत्येक भारतीय में राष्ट्रहित, समाज कल्याण एवं राष्ट्रवाद की भावना जाग्रत होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में ई-संजीवनी एप का जिक्र किया।

यह ऐप मेडिकल सेवाओं को लेकर आमजन के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है, भारत सरकार का यह ऐप राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवाओं से जुड़ा है। इस ऐप की खासियत है कि दूरदराज के गांवों व पहाड़ी क्षेत्रों तक लोगों को डॉक्टर्स से परामर्श की सुविधा मिल रही है, जिसमें डॉक्टर से मरीज को टेली परामर्श की सुविधा मिलती है।

नरेन्द्र मोदी ने देश के स्वाभिमान को बढ़ाने के प्रति अपने प्रमुख लक्ष्यों में से महत्वपूर्ण लक्ष्य स्वच्छ भारत अभियान के प्रति मजबूती से संकल्पित होकर देशवासियों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता व प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील की, जिसके सकारात्मक परिणाम देशभर में देखने को मिल रहे हैं।

साथ ही मन की बात में प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर देते हुये हरियाणा के दुल्हेड़ी गांव के सफाई अभियान की चर्चा एवं प्रशंसा की, जिसमें गांववासियों ने भिवानी शहर को स्वच्छता के मामले में अनुकरणीय शहर बनाने के लिए युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति का गठन किया। इस काम के लिये वहां के युवा अलसुबह भिवानी पहुंचकर शहर में सफाई अभियान चलाते हैं, यह अभियान पूरे देश के युवाओं के लिये प्रेरणा का कार्य करेगा। भाजपा वैशाली नगर मंडल के 262 नम्बर प्रेमपुरा बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सहीराम, श्योजीराम, राखी राठौड़, विनोद चौधरी आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here