गैंगस्टर विक्की बलेटिया गिरफ्तार, हथियार बरामद

Hisar News
Hisar News: फोटो वायरल का भय दिखाकर ठगी करने का आरोपी काबू, तीन दिन के रिमांड पर

फगवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब की फिल्लौर पुलिस ने गैंगस्टर विक्की बलेटिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की हैं। फिल्लौर के पुलिस उपाधीक्षक जगदीश राज ने गैंगस्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये आज यहां बताया कि पट्टी बादल गांव निवासी बलेटिया की गोराया के नजदीक गिरफ्तारी की गई। उसके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई। बलेटिया गैंगस्टर तेजा का बहुत करीबी माना जाता था। तेजा हाल ही में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। बलेटिया और तेजा दोनों ने काफी समय तक साथ रह कर अनेक आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस आगे की कार्ररवाई कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।