शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का बंटी बना बेस्ट एथलीट

Shah-Satnam-Ji-Boys-College

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के खेल परिषद् द्वारा एनुअल एथलेटिक्स मीट 2023 के समापन सत्र में एएसपी दीप्ति गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दीप्ति गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए। खेलों से विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है।

उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को कोई-न-कोई खेल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में बेस्ट एथलीट बॉयज में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का बंटी सिंह रहा व गर्ल्स में एमएम पीजी कॉलेज फतेहाबाद की छात्रा मोनिका रही।

दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन पुरूषों की 10000 मीटर दौड़ में आईजी कॉलेज टोहाना का अमनदीप प्रथम, यूटीडी का विक्रम द्वितीय व जयवीर तृतीय स्थान पर रहा। 10000 मीटर की महिला दौड़ में श्री गुरु हरि सिंह कॉलेज जीवननगर की सविता प्रथम, यूनिवर्सिटी कॉलेज सीडीएलयू की मनीषा द्वितीय व शाह सतनाम जी कॉलेज सरसा की मंजीत कौर तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 100 मीटर, 400 मीटर हर्डल दौड़, 400 मीटर दौड़, डिसकस थ्रो, 1500 मीटर दौड़, रिले दौड़ आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। इस अवसर पर खेल परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर मोनिका वर्मा व सचिव डॉ. अशोक मलिक ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक का प्रशासनिक सहयोग एवं दिशा निर्देशन के लिए धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here