महिला ने दो बच्चों के साथ रेल के आगे कूदकर आत्महत्या की

Loharu News
Loharu News: जमीन विवाद से परेशान व्यक्ति ने खेत में की खुदकुशी

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के दांतिया रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव डयोठाना निवासी रामवीर चौधरी खेत से अपने काम कर शुक्रवार सांय करीब 4 बजे घर पहुंचा तो स्कूल से अपने दोनों बच्चों प्रशांत और बेटी हेमा के बैग आए लेकिन बच्चे नहीं आए और पत्नी पिंकी भी घर पर नहीं थी। जिसके बाद रामवीर बच्चों के स्कूल पास के गांव घोसराना में मालूम करने के लिए गया। जहां पता चला कि उसकी पत्नी पिंकी दोनों बच्चों को अपने साथ ड्रेस सिलवाने के लिए ले गई थी। रामवीर ने गांव में पत्नी एवं बच्चों को ढूंढा लेकिन वे कहीं नहीं मिले।

यह भी पढ़ें:– हिंदुमलकोट थाना राजस्थान में नंबर वन और देश में दसवीं रैंकिंग

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

इसके बाद परिवार एवं गांव के लोगों को इस बारे में बताया जिसके बाद ग्रामीण आस-पास के गांव में खोजबीन में जुट गए। देर रात पता चला कि एक महिला और दो बच्चे के शव दातिया और घोसराणा रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों के पास पड़े है। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त की गई। मामले की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कस्बे के राजकीय रेफरल अस्पताल लायी और मोर्चरी में रखवाया। मृतकों में 30 वर्षीय पिंकी जाट एवं उसका 13 वर्षीय बेटा प्रशांत एवं 11 वर्षीय बेटी हेमा हैं। आसपास के लोगों के अनुसार महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ दांतबाड़ धाम की परिक्रमा दी थी जिसके बाद वहां से करीब आधा किलोमीटर मीटर दूर जाकर शाम 4:20 पर महिला ने अपने बच्चों सहित एक ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या कर ली।

परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। महिला का पति खेतीबाड़ी करता है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद सी ओ कठूमर अशोक चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षत्र विचित्र अवस्था में मिले शवों को ग्रामीणों की सहायता से इकठ्ठा कर अस्पताल लेकर आए और मोर्चरी में रखवाया जिनका आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा फिलहाल किसी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया गया है पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here