हिन्दू मुस्लिम गुर्जर समाज ने किया होली मिलन कार्यक्रम

सहारनपुर। (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में ऐतिहासिक इबारत लिखते हुए गुर्जर प्रतिहार वंश हिंदू-मुस्लिम गुर्जरों ने मिलकर होली मिलन कार्यक्रम में फूलों से होली खेलकर एक दूसरों को बधाई दी। क्षेत्र में पहली बार गुर्जर परियोजना धर्म जागरण मंच के तत्वाधान में हिंदू मुस्लिम गुर्जर एकता को बढ़ावा देने को लेकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पदम सिंह ढायक़ी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम गुर्जरों के पूर्वज एक ही है। एक ही जैसा रहन-सहन है। कुछ ही दिनों में कुछ राजनीतिक लोगों ने फायदा उठाने के खातिर हमारे बीच में दूरियां बढ़ा दी हैं। अब इन दूरियों को खत्म करके फिर से एक होने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें:– रेवाड़ी में झूला टूटने से गिरी महिला की मौत

अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पँवार,आनन्द प्रकाश आर्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बहुत संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद है। हमारे बीच से ही अलग होकर मुस्लिम गुर्जर बने हैं। उन्हें फिर से घर वापसी करने को प्रयास किए जाएंगे।कार्यक्रम संयोजक डॉ ओमकार सिंह व विपन आर्य ने गुर्जर परियोजना धर्म जागरण की योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने फूलों से होली खेली एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी।इस अवसर पर मुस्लिमों संग फूलों की होली खेली गई।जबकि हिंदुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान जहांगीर चौधरी, प्रदीप चौधरी, राजीव अग्रवाल भूरा, अक्षय सिरोही, मनोज शर्मा बॉबी, दीपक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here