ढाबा संचालक का शव हाइवे पर रखकर लगाया जाम

पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने किया हंगामा

सहारनपुर। (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में एक दिन पूर्व सड़क हादसे में हुई ढाबा संचालक की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने शव को कोतवाली के सामने रखकर करीब 1.5 घण्टे तक हाईवे जाम रखा। इस बीच पुलिस से परिजनों की नोकझोंक भी हुई। आसपास के लोगों के समझाने के बाद मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें:– हिन्दू मुस्लिम गुर्जर समाज ने किया होली मिलन कार्यक्रम

एक दिन पूर्व सोमवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गई थी।हादसे में ढाबा संचालक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस पर हीला हवाली करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजन व हिंदू संगठनों के लोग शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉली को हाइवे के बीचों बीच खड़ी कर जाम लगा दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर बैठे महिला, पुरुषों को हटाने का प्रयास किया।इस बीच पुलिस को लोगों का विरोध झेलना पड़ा।कई बार जाम खुलवाने को लेकर पुलिस व परिजनों की झड़प भी हुई।परिजनों ने आरोपियों को पकड़कर छोड़ने का पुलिस पर आरोप लगाया।वहीं एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर आक्रोशित परिजन अड़ गए।

किन एसडीएम संगीता राघव ने कई बार फोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं की। जिससे आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे।ओर अधिकारियों के न आने तक जाम न खोलने की चेतावनी दी।जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस द्वारा ट्रैफिक देवबंद रोड से निकाला जाने लगा।जिसे देख महिलाओं ने देवबंद रोड पर जाने वाले रास्ते को भी जाम कर दिया।परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी तहरीर नहीं ले रही है।और आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। मृतक के भाई मोनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब तीन माह पहले भी हादसे में इसी ढाबे पर उनके भाई की मौत हुई थी।

जिसमे पुलिस ने नामदज आरोपियों से साठगांठ कर अज्ञात में मामला दर्ज कर दिया था।बाद में राज्य मंत्री के भाई कृष्ण चंद सैनी ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाए जाने व मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों की और से कल सोमवार को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। आज पुलिस को तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता नक्षत्र पँवार,बसपा नेता रविंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी, विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री अनुज, सोनू तोमर, बजरंगदल के दिग्विजय शर्मा, शेंकी, विकास आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here