नहर से सड़ा-गला शव बरामद

हनुमानगढ़। नोहर पुलिस ने बीकेएल नहर से अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया है। शव कई दिन पुराना होने के कारण पहचान लायक नहीं। नोहर पुलिस मर्ग दर्ज कर अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। नोहर पुलिस थाना के एएसआई मुंशी खां ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि रोही असरजाना में बीकेएल नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 30-32 पुरुष के शव को नहर से बाहर निकलवाया।

सड़ी-गली अवस्था में मिले शव के एक हाथ पर संदीप जबकि दूसरे पर अंग्रेजी में एसपी लिखा हुआ है तथा हनुमान जी का टैटू गुदा हुआ है। हल्की दाढ़ी है। कमर में लाल धागा बंधा है। एएसआई मुंशी खां ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव पंजाब-हरियाणा क्षेत्र से बहकर आने की संभावना है। शव को नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। पंजाब-हरियाणा पुलिस को सूचित कर अज्ञात मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। 72 घंटे तक शव की पहचान न होने पर पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार की कार्रवाई करवाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here