गनौर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों ने गांव दतौली, तहसील गन्नौर में स्थित अनाथ आश्रम व वृद्ध आश्रम में जाकर 90 लोगों को खाना खिला कर होली की खुशी मनाई। साध-संगत ने हलवा, पूरी ओर सब्जी बनाकर खिलाई। इस नेक कार्य को राहुल इन्सां, राकेश इन्सां, सुनील इन्सां, नफे इन्सां, जसवंत इन्सां, सिसपाल इन्सां, प्रवीण इन्सां, अमित, पवन, मोन इन्सां ने सहयोग किया।
















