नहर में गिरी गाय को निकाला बाहर, बचाई जान

टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। जान की परवाह न करते हुए एक 70 साल बुजुर्ग किसान व गौ रक्षा दल के सदस्यों ने नहर में गिरी एक गाय को बचाने के लिए नहर में कूद गए। इतना ही नहीं गाय को निकालना टेढ़ी खीर साबित हो गया। करीब 2 किलोमीटर तक बुजुर्ग और युवक बार-बार नहर में गाय के पीछे गौते लगाते रहे। ऊपर से कुदनी हेड में फंसकर गाय के कटने का भी डर बना हुआ था।

कूदनी गांव के ही बुजुर्ग कुलवंत सिंह, गौ रक्षा दल के सदस्य दिलावर, मिक्की, मूल कुमार ने हैड से कुछ ही दूर पहले गाय को रस्सियों के जरिये बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि दोपहर एक गाय टोहाना के 14 वाला पुल के पास से ही भाखड़ा से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। गाय तेज बहाव के साथ कभी इस किनारे तो कभी उस किनारे बहती रही। जिस कारण टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। करीब 2 किलोमीटर तक 70 साल के बुजुर्ग और सदस्य गाय का इसी प्रकार नहर में कूदकर पीछा करते रहे। आखिरकार हैड से पहले ही टीम के सदस्यों ने आने-जाने वाले कुछ अन्य लोगों राहुल अरोड़ा, अभी, साहिल, शुभम,आदि के सहयोग से गाय को पकड़ लिया और उसके पेट व गले में रस्से डालकर उसे बाहर निकाल लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here