सड़क हादसे में दो युवको की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

up-news

परिजनों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक, पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी

अमरोहा। अमरोहा जनपद के हसनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने (UP News) भिड़ंत होने से दोनों बाइक सवारो की मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। जहां सीएचसी में परिजनों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हो गई साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

बता दें कि बुधवार की रात्रि को कोतवाली क्षेत्र के गांव कालका वाली डगरोली (UP News) निवासी इक्कीस वर्षीय देवेंद्र पुत्र सुरेश सिंह किसी कार्य से हसनपुर को बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जहां सामने से आ रहे शाहपुर कलां निवासी विपिन पुत्र रणवीर की बाइक हसनपुर रहरा मार्ग पर शाहपुर कला गांव के नजदीक बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर जुटे राहगीरों समेत सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को नगर के सीएचसी केंद्र में भर्ती करा दिया।

जहां पर चिकित्सको ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। (UP News) साथ ही देवेंद्र को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही,रास्ते में जाते वक्त देवेंद्र की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के शव को वापस सीएचसी केंद्र लाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों की पुलिस जमकर नोकझोंक हो गई। जिसके बाद भारी पुलिस बल समेत क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार यादव सीएचसी केंद्र पहुंच गए।

फिलहाल पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है और (UP News) खबर लिखे जाने तक मृतकों के शव सीएचसी में रखे हुए थे। उधर मृतक देवेंद्र की मौत से मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की जा रही है। और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here