स्वस्थ भारत निर्माण के लिए युवाओं को बनना होगा स्वस्थ: बीके लता

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज)। जी-20 में भारत अतुलनीय योगदान के दृष्टिïगत जीवीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के तत्वावधान में जीवीएम गल्र्ज कालेज (Kharkhoda) के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित प्रेरक कार्यक्रम में स्वस्थ भारत के निर्माण पर बल दिया गया। संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी ने इस सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि युवाओंं को आगे बढक़र भारत के नव निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– अब विदेशों में बैठे गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करेगी केंद्र सरकार!

भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन एवं प्रजापिता ब्रह्मïाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के विशेष सहयोग से आयोजित मोटिवेशनल प्रोग्राम का शुभारंभ संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व आमंत्रित मुख्य वक्ताओं ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जीवीएम गल्र्ज कालेज तथा जीवीएम कालेज ऑफ फार्मेसी और जीवीएमआईटीएम ने एकजुट प्रयास किए। जीवीएम गल्र्ज कालेज की प्राचार्या डा. रेनू भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि जीवीएम फार्मेसी की प्राचार्या डा. रितु कटारिया ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया।

हैल्दी यूथ हैल्दी इंडिया विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्राओं व शिक्षकों को मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए बीके लता तथा डा. ऊषा किरण ने राजयोग एवं अध्यात्म के माध्यम से निरंतर आगे बढऩे का संदेश दिया। बीके लता ने कहा कि अध्यात्म ही जीवन जीने की बेहतरीन कला है। यदि हम अध्यात्म को अपनाते हैं तो सदैव मानसिक व शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सकते हैं। हमारा राष्टï्र एक युवा राष्टï्र है जो कि स्वागत योग्य है। इससे देश को तीव्रता से विकास पथ पर बढ़ाया जा सकता है, किंतु युवाओं का स्वास्थ्य भी बहुत मायने रखता है। स्वस्थ भारत के लिए युवाओं का स्वस्थ होना जरूरी है।

दूसरी प्रमुख वक्ता के रूप में डा. ऊषा किरण ने राजयोग के माध्यम से छात्राओं को अच्छी जीवनशैली अपनाने के साथ तनावमुक्त जीवनयापन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान जी-20 पर भी विस्तृत चर्चा की गई। (Kharkhoda) संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता गौरवमयी उपलब्धि है। देश निरंतर आगे बढ़ रहा है, जिसे पूरी दुनिया स्वीकार रही है। अब हमारे युवाओं को जिम्मेदारी उठानी होगी कि वे राष्टï्र के गौरव को बनाये रखते हुए उसमेंं वृद्घि करें।

इस दौरान डा. ओपी परूथी तथा कोषाध्यक्ष राजेश रेलन और रवि गांधी ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। समापन पर कोषाध्यक्ष राजेश रेलन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन गीतांजलि खूबसुरती के साथ किया। इस अवसर पर जीवीएमआईटीएम की प्राचार्या डा. मंजू पपरेजा, जीवीएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मीनू अग्रवल सहित शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here