अब विदेशों में बैठे गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करेगी केंद्र सरकार!

Amit Shah sachkahoon

एनआईए ने गृह मंत्रालय को 28 गैंगस्टरों की सूची सौंपी है

चंडीगढ़। केंद्र सरकार अब पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ (Gangster in Punjab) सख्त कार्रवाई करने जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गैंगस्टरों से जुड़े मामलों की जांच के बाद करीब 28 गैंगस्टरों के नाम पर उनकी कार्रवाइयों की सूची गृह मंत्रालय को सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये गैंगस्टर पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं, जो विदेश में रहकर भारत में टारगेट किलिंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। अब इन गैंगस्टर्स को भारत लाने की रणनीति बनाई जा रही है।

सूची इस प्रकार है: | Gangster in Punjab

  •  गोल्डी बराड़ उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह – कनाडा/यूएसए
  • अनमोल बिश्नोई – अमेरिका
  •  कुलदीप सिंह- यूएई
  • जगजीत सिंह- मलेशिया
  • धर्म कहलों- यूएसए
  • रोहित गोदारा- यूरोप
  • गुरविंदर सिंह- कनाडा
  • सचिन थापन- अजरबैजान
  • सतवीर सिंह- कनाडा
  • सांवर ढिल्लों- कनाडा
  • राजेश कुमार- ब्राजील
  • गुरपिंदर सिंह- कनाडा
  • हरजोत सिंह गिल- अमेरिका
  • दरमनजीत सिंह उर्फ ​​दरमन कहलों अमेरिका
  • अमृतपाल- अमेरिका
  • सुखदुल ही उर्फ ​​सुखा दुनेके- कनाडा
  • गुरपिंदर सिंह उर्फ ​​बाबा डल्ला- सीए

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।