Rbi Guidelines: Home Lone को लेकर RBI ने कर्जदारों के लिए लागू किए नए नियम, जानें फटाफट

Rbi Guidelines
Rbi Guidelines: Home Lone को लेकर RBI ने कर्जदारों के लिए लागू किए नए नियम, जानें फटाफट

RBI Update: RBI ने Home Lone को लेकर कर्जदारों के लिए नए नियम लागू किए हैं,बताया जा रहा है कि अब पिछले वर्ष ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी ने अधिकांश Home Lone की अवधि को बढ़ा दिया गया हैं, बहुत से Home Lone लेने वाले धारको को अब रिटायरमेंट तक लोन का भुगतान करना भी होगा। Rbi Guidelines

Summer Vacation: गर्मी की मार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली सहित इन राज्यों में समय से पहले होंगी स्कूलों की छुट्टियां!

Home Lone की EMI बढ़े या फिर टेन्योर बढ़ाएं | Rbi Guidelines

जानकारी के अनुसार Home Lone पर ब्याज बढ़ता हैं तो लोन धारक आमतौर पर EMI बढ़ाने के बजाय लोन की अवधि यानी टेन्योर बढ़ाना अधिक पसंद करते हैं। वहीं अगर आपको भी बैंक के दौरान लोन दिया जाएगा, तो प्रत्येक लोन धारक की रीपेमेंट क्षमता की अलग से जांच करने के Instead of tenure बढ़ाने जैसे फैसले भी लिए जाएगे, अब ये sebi register निवेश सलाहकार और सहजमनी, कॉम के संस्थापक अभिषेक कुमार कहते हैं कि अब ये एक सामान्य प्रथम रही हैं।

Home Lone पर RBI के नए आदेश में चेंज | Rbi Guidelines

आरबीआई की ओर से जारी हुआ एक सर्कुलर में लोन देने वालों बैंक संस्थाओं से कहा कि अब वो लोन धारकों को या तो EMI बढ़ाने या लोन टेन्योर बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया जाएगा, फिर Home Lone पर ब्याज रदों को रिसेट करते टाइम दोनों ऑप्शनो को एक साथ प्रयोग करें, RBI ने Home Lone को लेकर कर्जदारों के लिए नए नियमं लागू किए हैं।

Home Lone को लेकर RBI का नया नियम

जानकारी के मुताबित अब आरबीआई के नए रूल्स के मुताबित अभ्यास दर बढ़ने पर कर्जदारों को टेन्योर और ब्याज दर में चुनने का भी ऑप्सन दिया जाएगा, जिसमे बैंक के कर्जदारों को ये तय करना होगा, या फिर आप दोनों ऑप्शनों का मिश्रण अपनाना चाहते हों, तो अब बैंक इसका परिचालन भी चालू कर देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here