कॉउन्सिलिंग में हुआ खुलासा, सास ने बेच दिया था आरोपियों को

2 लाख में हुआ था सौदा, प. बंगाल की नाबालिग हरियाणा में हुई रेस्क्यू

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ऑपरेशन स्माइल के पहले ही दिन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को बड़ी सफलता हाथ लगी।(Chandigarh) पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली नाबालिग लड़की जो पिछले 20 दिन से करनाल के निजी आश्रम में रह रही थी, जिसकी सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, यमुनानगर इंचार्ज एएसआई जगजीत सिंह को दी गई। एएसआई ने केस की गंभीरता को समझते हुए कॉउन्सिलिंग की तो मामले का खुलासा हुआ, जहाँ पता चला की पीड़िता की शादी पश्चिम बंगाल में हो चुकी है और उसे मानव तस्करी कर हरियाणा लाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और माता पिता से भी संपर्क किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– अब विदेशों में बैठे गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करेगी केंद्र सरकार!

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करनाल के निजी आश्रम में रह रही सुमित्रा (काल्पनिक नाम) की कॉउन्सिलिंग की गई। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी सुरजापुर, पश्चिम बंगाल (Bengal) निवासी रेहान खान से हुई थी। पीड़िता को उसका पति और सास पीटते थे और कई कई दिन भूखा रखते थे। फिर 16 फरवरी 2023 को पीड़िता को उसकी सास ने दो आरोपियों विकास व मीरा नाम की महिला को बेच दिया। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। किसी को शक ना हो इसलिए आरोपियों ने खुद को पीड़िता के दीदी और जीजा बना लिया। पीड़िता को ट्रेन में भी ऊपर वाली सीट पर बैठाकर लेकर आये। इसके अलावा टीटी द्वारा पूछने पर बताया कि मेरी साली दिमागी रूप से कमजोर है, इसीलिए उसे ऊपर वाली सीट पर मुंह बांधकर बैठा रखा है और उसे इलाज के लिए हरियाणा लेकर जा रहे हैं।

पुलिस को बताया कि उसे तरावड़ी, करनाल जिले के चन्दन खेड़ा गांव के एक मकान में कैद किया और धमकी दी कि हम तेरे बहन और जीजा हैं। और आज से तेरा नाम राधारानी है। इसी दौरान दिनांक 21 फरवरी को पंजाब से एक 40 वर्षीय व्यक्ति आया जो 500-500 की गड्डी में 2 लाख रूपए लाया था और पीड़िता से शादी करना चाहता था। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी विकास ने अज्ञात व्यक्ति से एक हफ्ते का समय माँगा। इसी दौरान गाँव के ही एक युवक जो कि ठेकेदारी का काम करता था, उसने पीड़िता से बात की और आरोपियों को धमका कर पुलिस को सूचित किया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here