राजस्थान की साध-संगत इस कार्य में छा गई सोशल मीडिया पर

मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को अपने परिजनों से मिलाया

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों में से 89वें कार्य के तहत साध-संगत मंदबुद्धि व बदहाल मिले लोगों की सार संभाल और उपचार करवाकर उन्हें उनके घर पहुँचा रही है। इसी कड़ी में ब्लाक केसरीसिंहपुर की साध-संगत ने ट्रेन में मिले मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति अरुण करवा निवासी गाँव ठकुररानी तहसील बारबिल (उड़ीसा) को अपने परिजनों से मिलाया।

Rajasthan

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मानसिक रूप से परेशान एक और व्यक्ति को पहुंचाया घर

संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई ‘इंसानियत’ मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं ने दर-बदर की ठोकरें खा रहे मंदबुद्धि की सार-संभाल कर उसके परिजनों का पता लगाकर सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। जानकारी के अनुसार विगत 29 मार्च को हनुमानगढ़ रोड रतनपुरा कैंचियां पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सुरेंद्र जग्गा इन्सां को लावरिस हालत में एक मंदबुद्धि युवक दिखाई दिया। मंदबुद्धि को अन्य सेवादारों के सहयोग से पुलिस थाने में सूचना करने के बाद नामचर्चा घर में लाया गया। वहां उसकी अपनों से बढ़कर संभाल की गई। हालत में कुछ सुधार आने के बाद उसने अपना नाम सन्नी पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी संगोजला, कपूरथला बताया। ऐसे में सेवादार भाई उसके परिजनों की तलाश करने में जुट गए।

सोशल मीडिया और कपूरथला ब्लॉक के जिम्मेवार सेवादारों की सहायता से परिजनों की तलाश की गई। गांव संगोजला में रह रहे सन्नी के चाचा ने बताया कि सन्नी का भाई जालंधर में र्इंट भट्ठे पर काम करता है। सन्नी के भाई सोढ़ी से संपर्क हुआ तो उसने संगरिया से अपने भाई को लेकर जाने में अपनी असमर्थता जताई। इस पर सेवादार भाइयों ने सन्नी को रेलवे की टिकट व रास्ते का खर्चा देकर उसे जालंधर के लिए रवाना कर दिया। इस प्रकार वह सुरक्षित अपने भाई तक पहुंच गया। इस सेवा कार्य में प्रेमी सेवक जसविंदर सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, रविंद्र खोसा इन्सां, अमराराम इन्सां, जगजीत इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक ओम प्रकाश बुडानिया इन्सां व बनारसीदास जग्गा का विशेष सहयोग रहा। सन्नी के परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here