लापरवाही के चलते नगर पालिका द्वारा लगाए गए पानी के फ्रीजर बने शोपीस

नगर में ठंडे पानी के लगें फ्रीजर लोगों को चिढ़ाने का कर रहे कार्य संबंधित अधिकारियों का नही है इस ओर कोई ध्यान।

बुलन्दशहर/शिकारपुर (सच कहूँ न्यूज)। नगर पालिका द्वारा लगाए गए ठंडे पानी के लिए फ्रिजर में पानी की बूंद भी नही है उक्त फ्रिज मात्र एक दिखावा बनकर रह गए है (Bulandshahr) फ्रिजर की ऐसी हालत के कारण आस पास के दुकानदारों में भारी रोष है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखा पानी का फ्रिजर वह भी शोपीस नजर आया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए ठंडे पानी की सुविधा नहीं है नगर पालिका द्वारा लगाए गए ठंडे पानी के फ्रीज भी शोपीस रखें हुए है योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लोगों को हर सम्भव सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है इन सुविधाओं के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं चला रखी है लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई

यह भी पढ़ें:– CM Bhagwant Mann: सीएम भगवंत मान ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, आबकारी से रिकॉर्ड राजस्व

सुविधाएं मात्र दिखावा बनकर रह गई है गर्मी का दौर शुरू होते ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ठंडे पानी के लिए जगह-जगह फ्रिज लगवाए गए है ताकि गर्मी में लोगों को ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो सके लेकिन (Shikarpur) शिकारपुर नगर की जहांगीराबाद चुंगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चैनपुरा, खुर्जा अड्डा, आदि जगहों पर लगे फ्रिजों ने संबंधित जुम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है अधिकांश फ्रिजो का आलम यह है कि फ्रिजर की दो टोंटियों में से एक ही टोंटी लगी है और जो टोंटी लगी है उसमें भी पानी नहीं है पानी से खाली पड़ी यह फ्रिज संबंधित

अधिकारियों को कोस रही है और आस-पास के दुकानदारों में भी भारी रोष व्याप्त है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखी ठंडे पानी की फ्रिजर भी खाली रखी है उसमें पानी नही है (Bulandshahr) अस्पताल में आने वाले मरीज ठंडे पानी वाली फ्रीज के पास जाते है और पानी नही आने से निराश हो कर अधिकारियों को कोसते चले जाते है जब इस सम्बन्ध में नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि गर्मी शुरू हो गई है जल्द से जल्द ठंडे पानी के फ्रिज सही करवा दिए जाएंगे अब देखना यह होगा की ठंडे पानी के फ्रीज सही होते हैं या खराब पड़े रहेंगे या नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारियों की आंखों पर पट्टी बंधी रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here