बहादुरगढ़ के टीकरी कलां क्षेत्र में आग की भेंट चढ़ा गोदाम

तीन दर्ज अग्निशमन व डेढ़ सौ कर्मचारियों ने बुझाई आग

बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहर से सटे टीकरी कलां की पीवीसी मार्केट के एक गोदाम में बीती शुक्रवार रात अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में आसमान में भी धुआं-धुआं हो गया। आग बुझाने में दिल्ली दमकल विभाग के ड़ेढ सौ से अधिक कर्मचारी जुटे रहे। शनिवार सुबह तक तीन दर्जन अग्निशमन की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। गनीमत यह रही कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें:– Anil Vij: हरियाणा के गृहमंत्री विज बने सिंगर…और फिर जम गई महफिल, वीडियो वायरल

बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र से सटी टीकरी कलां की पीवीसी मार्केट में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अचानक भीषण आग लग गई। मार्केट के एक बड़े प्लॉट में बने गोदाम में रखे प्लास्टिक के ढेर में आग लगी। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवाओं के कारण आग भी तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते यह आग अन्य गोदामों में फैल गई। आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर शनिवार को भी 35 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। करीब डेढ़ सौ दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here