सांप-सीढ़ी का नहीं खेल, ये था मौत से मेल

cobra

कोबरा से खेल रहे युवक की मौत

छत्तीसगढ़। सच कहूँ न्यूज। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोबरा सांप से खिलवाड़ करना एक युवक को तब महंगा पड़ गया जब सांप के डसने से उसकी मौत हो गई। युवक के खिलवाड़ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पेड़ से लटके कोबरा को युवक पहले तो डंडे से परेशान करता है। जब वह नीचे गिरता है तो पकड़कर हाथ में लपेट लेता है। इस दौरान ग्रामीण उसे मना करते हैं, लेकिन फिर भी नहीं मानता। बाइक स्टार्ट कर जैसे ही जाने लगता है, सांप उसे डस लेता है।

cobra

गौरेला क्षेत्र के गांव पकरिया में करीब 10 दिन पहले गांव के ही एक युवक ईश्वर सिंह गोंड की सांप के डसने से मौत हो गई थी। घटना का वीडियो अब सामने आया है। इसमें ईश्वर सिंह गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेड़ पर बैठे कोबरा को डंडे के सहारे नीचे उतारने की कोशिश करता है और उसे छेड़ रहा था। इस दौरान ग्रामीण उसे ऐसा करने से मना करते हैं, लेकिन ईश्वर नहीं मानता।

सांप नीचे उतरता है तो ईश्वर उसे हाथ में लपेट लेता है। इसी दौरान कोबरा ईश्वर को डस लेता है। जिसके डसने से ईश्वर जमीन में गिरता है जिसे देख परिजन दौड़े और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर सांप होने की खबर पर सर्प मित्र द्वारिका कोल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोबरा को रेस्क्यू किया और फिर सुरक्षित कर सोननदी के किनारे जंगल मे छोड़ दिया। उन्होंने लोगों से भी अपील की है, कि कोबरा या किसी वन्य प्राणी के साथ ऐसा न करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here