विडियो: स्कूटी में स्नैक, कोबरा को देख खड़े हुए रौंगटे

(सच कहूँ न्यूज) हाल ही में रोंगटे खड़े करने वाला विडियो सामने आया है। वीडियो में एक बड़ा सा (Cobra Snake) किंग कोबरा सांप स्कूटी में से निकलकर बाहर फन फैलाकर खड़ा हो जाता है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं।

यह भी पढ़ें:– दादी सास से कहासुनी ले आई महिला को रेलवे ट्रैक, 5 सेकेंड में ही ….

सांप जिसके नाम भर से कई लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यूं तो सांप की कई प्रजातियां होती हैं, जो अपनी एक फूंकार से ही किसी को भी मौत की नींद सुला सकती है। इंटरनेट पर अक्सर सांप से जुड़े वीडियोज सामने आते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ विडियो लोगों की हालत खराब कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक बड़ा सा किंग कोबरा सांप स्कूटी में से निकलकर बाहर फन फैलाकर खड़ा हो जाता है।

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स कोबरा सांप को स्कूटी से बाहर (Cobra Snake) निकालते नजर आ रहा है। बिना किसी डर और किसी विशेष उपकरण के शख्स सांप को इस तरह बाहर निकाल रहा है मानो ये उसका रोज का काम हो। वीडियो में काले किंग कोबरा को स्कूटी के अगले हिस्से में कुंडली मारकर बैठे देखा जा सकता है, जिसे शख्स पेचकश की मदद से बचाते हुए बाहर निकाल रहा है।

https://twitter.com/paganhindu/status/1645386092588433408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1645386092588433408%7Ctwgr%5E1feed70bcb73f840e51dec41849504060dfccaa5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fking-cobra-snake-hiding-inside-scooter-rescued-in-very-casual-shocking-video-viral-3941849

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here