लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रायल्स को उसके घर में पीटा

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants

10 रन से दी शिकस्त, प्लेयर ऑफ द् मैच बने हरफनमौला खिलाड़ी स्टोइनिस

जयपुर (एजेंसी)। मार्कस स्टोइनिस (21 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और आवेश खान ( 25 रन पर तीन विकेट) के कातिलाना प्रहार की बदौलत (Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants) लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रायल्स को उसके घर पर दस रन से हरा दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रायल्स छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी। इस हार के बावजूद रन औसत पर बेहतर होने के कारण राजस्थान आठ अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है जबकि लखनऊ इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

यशस्वी जायसवाल (44) और जोस बटलर (40) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़ कर राजस्थान के लिए अच्छी शुरुआत की थी मगर कप्तान संजू सैमसन (02) और बड़े शाट खेलने में माहिर शिमरन हेटमायर (02) के जल्द आउट होने से राजस्थान की पकड़ मैच में ढीली पड़ी। लखनऊ के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की चुस्ती ने मेजबान को इस दवाब से उबरने नहीं दिया जो आखिर में जीत हार के बीच बड़ा अंतर साबित हुआ। आवेश खान ने देवदत्त पाड्डीकल (26) और हेटमेयर के अलावा ध्रुव जुरेल (00) के उपयोगी विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। इससे पहले स्टोइनिस ने यशस्वी और बटलर का विकेट चटका कर खतरनाक जोड़ी का अंत किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।