चोरों ने फिर 3 घरों पर बोला धावा

Abohar News

लाखों की नगदी व सामान चुराया, पुलिस कर रही मामले की जांच

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) शहीद भगत सिंह नगर में एक बार फिर से चोरों ने (Abohar News) एक साथ 3 घरों में धावा बोलते हुए वहां से लाखों रुपए की नगदी व सामान चुरा लिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गली नंबर 4 निवासी चरणदास ने बताया कि बीती रात वह परिवार सहित घर में सोया हुआ था कि सुबह 5 बजे उठकर देखा तो पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर में से 15 हजार की नगदी, सोने की बालियां, चांदी के जेवरात घर से गायब थे।

इसी प्रकार से साथ वाले घर के लखविंदर सिंह के घर से चोर उनके बेटे का 10 हजार की कीमत का साईकिल चुरा कर ले गए और घर के कमरों के दरवाजों को तोडने का प्रयास किया लेकिन चोर असफल रहे। इतना ही नहीं इसी मोहल्ले के पूर्व सैनिक लखविंदर सिंह के घर से चोर आज सुबह करीब 3500 की नगदी, एक तोले सोना, विदेशी घडियां, कपडे व जूते भी चुरा ले गए।

मोहल्लावासियों का कहना है कि चोरों ने आज सुबह करीब 4 बजे अंजाम दिया है (Abohar News) जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरों ने किसी न किसी रुप में नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किय है तभी तो सभी लोगों के घरों में होने के बाद भी किसी को चोरों का पता नहीं चल सका। इधर थाना प्रभारी परमजीत से बात करने पर उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों घरों की जांच की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंनें लोगों से भी मोहल्लों में ठीकरी पहरा लगाने की अपील की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here