हाईवे पर बाईकों की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौत , कोहराम

Road-Accident
  •  युवती व युवक हुए घायल, जिला अस्पताल रेफर
  •  निकल रही एम्बुलेंस के चालक ने घायलों को कराया था भर्ती

फिरोजाबाद । शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बालाजी मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर ही दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवती सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान वहां से गुजर रही 102 एम्बुलेंस के चालक ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सूचना पर अनवर मृतक के परिजन अस्पताल पहुँच गए।

शनिवार की दोपहर अनवर पुत्र रफीक निवासी नैनी ग्लास के पास फिरोजाबाद अपने साथ फैजान पुत्र सुलेमान को लेकर बाइक की सर्विश कराने के लिए आ रहा था। इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार शिवम पुत्र ब्रजेश निवासी जलोपुरा टूंडला की बाइक से बालाजी के निकट जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में रिंकी पुत्री आशाराम निवासी हुमायूंपुर घायल हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार हाईवे पर इधर उधर गिर पड़े।

Road-Accident

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अनवर व शिवम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को देखकर रोने बिलखने लगे। वही हादसे में घायल युवती रिंकी का कहना है कि वह बालाजी मंदिर के लिए आई थी। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना था कि दो बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here