हकृवि के दीक्षांत समारोह में टूटा कोविड प्रोटोकॉल

Hkrvi

विद्यार्थियों सहित करीब 2 हजार लोग बिना मास्क नजर आए

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार।
हिसार में बेशक वैश्विक महामारी कोविड-19 की चौथी लहर में लगातार कोविड संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हो लेकिन सोमवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 25 में दीक्षांत (Hkrvi) समारोह के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल टूटता नजर आया। इस दौरान हालांकि इंदिरा गांधी सभागार में एंट्री से पहले सबको मास्क दिए गए लेकिन यह मास्क ना तो खुद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने लगाए और ना ही विद्यार्थियों ने। इतना ही नहीं कार्यक्रम में मौजूद हर वीआईपी कोविड-19 टोकोल को दत्ता बता रहा था। यदि किसी तरह लापरवाही का संक्रमण बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब पहली वह दूसरी लहर की तरह संक्रमण बढ़ता नजर आएगा। दीक्षांत समारोह में मौजूद यदि 5 फ़ीसदी लोगों को छोड़ दिया जाए तो किसी के मुंह पर भी मास्क नहीं था।

संक्रमण के 52 नए मामले आए सामने | Hkrvi

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 251 तथा रिकवरी रेट बढक़र 97.77 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 10 लाख 3 हजार 289 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 435 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 62 हजार 996 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 तथा चौथी लहर में 2 संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here