बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास मादक पदार्थ ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया

जालंधर (एजेंसी)। पाकिस्तान की तरफ से नार्को-आतंकवाद की एक और नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरूवार को अमृतसर के गांव धनो कलां के पास के इलाके में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन आवाज सुनी। निर्धारित ड्रिल के अनुसार सैनिकों ने फायरिंग करके ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने बताया कि अग्रिम एरिया में तैनात सैनिकों ने गांव धनो कलां, जिला-अमृतसर के बाहरी इलाके में खेतों में ड्रोन की आवाज और खेप गिराए जाने की आवाज भी सुनी। क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने आंशिक रूप से टूटी हुई स्थिति में एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) बरामद किया और पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे एक बड़े पैकेट में दो किलो हेरोइन के 02 पैकेट और 170 ग्राम अफीम के 02 छोटे पैकेट बरामद किए। खेप के साथ एक लोहे की अंगूठी भी बंधी मिली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here