गांव की फिरनी में उल्टा पड़ा मिला शव

Hanumangarh

पास खड़ी मिली बाइक की बेग में मिली कीटनाशक की बोतल व अन्य सामान

हनुमानगढ़। गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लोंगवाला की फिरनी में शुक्रवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पास ही बाइक खड़ी मिली। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची गोलूवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू। शव अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया। बाद में मृतक की पहचान होने पर वारिसों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब छह बजे गोलूवाला पुलिस थाना में दूरभाष के जरिए किसी ने सूचना दी कि गांव लोंगवाला में फिरनी में एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है। पास ही एक मोटर साइकिल भी खड़ी है।

सूचना पर गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी भजनलाल लावा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गांव लोंगवाला में मुख्य सडक़ से कुछ दूरी पर गली नम्बर छह में एक व्यक्ति उल्टा मृत अवस्था में पड़ा था। शव के पास ही मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसए 7931 खड़ी थी। मोटर साइकिल की बेग में एक बेट्री, वजन तौलने वाला एक कांटा व कीटनाशक दवा की बोतल मिली। पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर गोलूवाला के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया। शिनाख्त के लिए राजस्थान के अलावा हरियाणा व पंजाब पुलिस से सम्पर्क साधा गया।

दोपहर को मृतक की पहचान गांव अयालकी के वार्ड 11 निवासी हरजिन्द्र सिंह उर्फ काला पुत्र मन्दरसिंह के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के वारिस गोलूवाला पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार हरजिन्द्र सिंह उर्फ काला अविवाहित था। वह गुरुवार सुबह से लोंगवाला के समीप खेत में था। परिजनों का कहना था कि तबीयत बिगडऩे या खेत में कीटनाशक दवा के असर से हरजिन्द्र सिंह उर्फ काला की मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करने के बाद शव पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मौत के असल कारणों की तहकीकात में जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here