प्रदेश की 1.40 लाख छात्राओं को जारी हुए 56 करोड़ रुपए…

Gargi Puraskar
गार्गी पुरस्कार: जनाधार से जुड़ा बैंक खाता अपडेट न होने से अटकी राशि, अब आवेदन 31 मई तक

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से मान्यता प्राप्त स्कूलों से10वीं, 12वीं, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय, व्यवसायिक तथा समकक्ष (Gargi Puraar) परीक्षाओं में उम्मदा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के लिए शिक्षा विभाग ने बालिका प्रोत्साहन तथा गार्गी पुरस्कार की पहली व दूसरी किस्त के ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल फिर से शुरू किया है। जिसकी अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है। उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को अंतिम तिथि होने पर विभाग द्वारा यह पोर्टल बंद कर दिया गया था परंतु प्रदेश भर में 1.15 लाख से भी अधिक छात्राओं के आवेदन से वंचित रह जाने के कारण ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में 3 मंजिला मकान में आग से हाहाकार

इन दोनों पुरस्कार योजनाओं के तहत राज्यभर की करीबन 2 लाख 51 हजार छात्राओं में से फाउंडेशन ने राज्य की 143868 बालिकाओं को गार्गी और 108574 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पात्र घोषित किया गया है। बता दें कि बालिकाओं के जनाधार में जुड़े बैंक खाते के अपडेट और एक्टिव नहीं होने के कारण बहुत सी छात्राओं को राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है।

इन 3 श्रेणियों में कर सकेंगी आवेदन

1. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा अयोजित कक्षा 10 प्रवेशिक, मॉडल स्कूल एवं कक्षा-10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा- 2022 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2022-23 में कक्षा 11 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत रहीं हैं।

2.अजमेर बोर्ड द्वारा अयोजित कक्षा-10 प्रवेशिका, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, एवं कक्षा-10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा-2021 मे 90 प्रतिशत व इससे अधिक (Gargi Puraar) अंक प्राप्त करने वाली बालिकाऐं जो कि वर्तमान सत्र 2022-23 में कक्षा 12 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत रही हैं।

3.12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय एवं समकक्ष परीक्षा -2022 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन हेतु ऑनलाईन आवेदन भरवाये जा रहे हैं।

पढ़ाई बीच में छोड़ चुकी छात्राएं पात्र नहीं

बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा दूसरी किस्त के लिए 10वीं के अंकों की प्रतिशत पात्रता के साथ-2 बालिकाओं को क्रमश: 11वीं तथा 12वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है। (Gargi Puraar) पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली बालिकाऐं इस पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं होंगी।

फैक्ट फाइल

प्रथम किस्त की राशि= 3000
द्वितीय किस्त की राशि=3000
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि=5000

“गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत पात्र और वंचित बालिकाएं अब 31 मई तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं। पुरस्कार की राशि छात्राओं के बैंक खाते में बालिका शिक्षा फाउंडेशन की तरफ से राशि डीबीटी माध्यम से ऑनलाइन ही जमा होनी है। पोर्टल पर शुरू हुए मॉड्यूल में बालिका को जनाधार से जुड़े बैंक खाते को अपडेट करना होगा।”
                                                         -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here