देखें शाह सतनाम जी धाम सरसा का नजारा

Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का 75वां रूहानी स्थापना दिवस 29 अप्रैल शनिवार को शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारे (Foundation Day) के रूप मनाया जा रहा है। पावन भंडारे को लेकर जिम्मेवार सेवादारों द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखते ही बनता है। जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि भंडारे का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साध-संगत 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस का पावन भंडारा बड़े ही धूमधाम से मना रही है। इस बार भी पावन भंडारे को लेकर ट्रैफिक, लंगर-भोजन, पानी सहित सभी समितियों के सेवादारों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस शुभ अवसर पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से 156 मानवता भलाई कार्य भी किए जाएंगे।

 

गौरतलब है कि पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अपै्रल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने (Foundation Day) देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों सत्संग कर लाखों लोगों को गुरु मंत्र देकर इंसानियत के मार्ग पर चलाया। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के करोड़ो श्रद्धालु 156 मानवता भलाई कार्यों को करने में जुटे हैं। डेरा सच्चा सौदा की पाक-पवित्र शिक्षाओं से प्रेरित होकर अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोग नशा और बुराइयां छोड़ चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।