टायरों की दुकान में लगी भीषण आग, दुकानदार जला

Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। आदमपुर एरिया में रविवार की रात टायरों की दुकान में भीषण आग (Fire) लग गई। इस दौरान दुकान मालिक दुकान के पीछे के रास्ते से आग बुझाने के लिए घुसने लगा तो वह आग की लपटों की चपेट में आकर झुलस गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। उधर दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, गांव दडोली निवासी एवं हाल आदमपुर की शिव कॉलोनी के रहने वाले 33 वर्षीय भीम सिंह की आदमपुर में दिव्या टायर्स के नाम से दुकान है।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: हत्या का एक ऐसा विडियो, जो खड़े कर देगा आपके रोंगटे…

रविवार की रात्रि टायरों की दुकान में भीषण आग लग गई। जब दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए दुकान के पीछे का गेट खोला तो आग (Fire) की तेज लपटों की चपेट में आ गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here