मैच के दौरान गंभीर, कोहली की हुई थी तीखी नोंक-झोक, बीसीआई ने ठोका जुर्माना

Virat Kohli and Gautam Gambhir

लखनऊ (एजेंसी)। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli and Gautam Gambhir) पर यहां इकाना स्टेडियम में सोमवार को मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये मैच फीस का 100 प्रतिशत जुमार्ना लगाया गया है। आईपीएल द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गंभीर और कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत द्वितीय श्रेणी के अपराध को स्वीकार किया है। इसी बीच, सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें:– चंद घंटे की खुशियाँ फिर बिछी ‘मौत की बिसात’ अपनों ने ही डाला मुंह में तेजाब

गौरतलब है कि आरसीबी की सुपर जायंट्स पर जीत के बाद कोहली और गंभीर के बीच एक बार फिर तीखी नोक-झोक देखने को मिली। दिल्ली के इन दोनों क्रिकेटरों की प्रतिद्वंदिता एक दशक पुरानी है जब गंभीर केकेआर के कप्तान हुआ करते थे। इकाना स्टेडियम पर सोमवार रात दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी की सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा, सहायक कोच विजय दहिया और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बीच बचाव के लिये आना पड़ा।

दोनों खिलाड़ियों के बीच गंभीर ज्यादा उग्र दिखे

आरसीबी की 18 रन की जीत के बाद कोहली और सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बहस हुई। कोहली इसके बाद सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे जब गंभीर उन्हें अपने साथ ले गये और विवाद शुरू हुआ। (Virat Kohli and Gautam Gambhir) दोनों खिलाड़ियों के बीच गंभीर ज्यादा उग्र दिखे और उन्हें सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों एवं सहायक कर्मियों द्वारा कोहली की ओर बढ़ने से बार-बार रोका गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी और सुपर जायंट्स के पिछले मैच में गंभीर ने दर्शकों को उंगली से चुप रहने का इशारा करके इस प्रतिद्वंदिता को हवा दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here