डेरा श्रद्धालुओं ने करवाया बेजुबान का इलाज

Welfare Work
सेवादारों ने पैर में कीड़े पड़ने से तड़फ रहे बछड़े का इलाज करवाया

डेराबस्सी। (सच कहूँ/एम.के.शायना) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक डेराबसी के गांव मुबारकपुर में (Welfare Work) नामचर्चा से वापिस लौटते सेवादारों ने पैर में कीड़े पड़ने से तड़फ रहे बछड़े का इलाज करवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार बछडा पैर में कीड़े पड़ने से बुरी तरह तड़प रहा था और उसके जख्म में खून बह रहा था और वह चलने में असमर्थ था। बेजुबान के दर्द को समझते सेवादारों ने तुरंत डॉ. दविन्द्र इन्सां के साथ मिलकर बछड़े के जख्म को साफ कर मलहम पट्टी कीती व उसे खाने के लिए चारा दिया। इलाज के बाद बछड़े ने राहत महसूस की। इस नेक कार्य में प्रेमी सेवक दविन्द्र इन्सांं, महेन्द्र इन्सां, बलजिन्द्र इन्सां व अन्य सेवादारों ने भी सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here