किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के दौरान दिखा कुछ ऐसा, जिसे देख हड़कंप मच गया

London
किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी में दिखी कुछ अजीब चीज

लंदन। गत दिनों हुए लंदन में ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के दौरान (King Charles III) कैमरों में कुछ ऐसा कैद हो गया जिसे देखने के बाद कार्यक्रम में आए सभी लोग हैरान हो गए। लेकिन घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें:– Trending News: बालकनी में सुखाई रजाई, तभी नोटों की बरसात हो आई

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश किंग चार्ल्स की भव्य राज्याभिषेक का कार्यक्रम अभी हाल (King Charles III) ही में पूरा हो चुका है। महारानी एलिजाबेथ की तरह किंग चार्ल्स की ताजपोशी का कार्यक्रम भी बहुत ही शानदार और यादगार रहा। कार्यक्रम की यादें अपने कैमरे में कैद करने पहुंचे फोटोग्राफर तब हैरान रह गए जब उनके कैमरे में कुछ ऐसा कैद हो गया जोकि अजीब था।

मिरर की एक खबर की मानें तो ताजपोशी के कार्यक्रम में उपस्थित फोटोग्राफर ने कार्यक्रम में एक यूएफओ जैसी चीज उनके कैमरे में कैद होने का दावा किया है, जिसे लंदन में उड़ रहे रॉयल एयर फोर्स रेड एरो विमानों के बैकग्राउंड में देखा गया। जब इस बारे में कार्यक्रम में बताया गया तो वहां हड़कंप मच गया। लोगों को ऐसा लगा कि ताजपोशी के कार्यक्रम के दौरान वहां एलिसंस थे।

खबर में फोटोग्राफर साइमन बालसन ने कहा कि जब वो लाइमहाउस में एक अपार्टमेंट की इमारत की 13वीं मंजिल से कार्यक्रम की फोटो ले रहा था तो उसने हवा में एक अजीब सी चीज देखी। मौसम खराब था और हवा में एक भी पक्षी नहीं था लेकिन उसने हवा में एक छोटी लाल सी चीज देखी। जब उसने जूम करके देखा तो एक लाल रंग का एकोर्न जैसा कुछ दिखा। बालसन ने दावा किया है कि पूर्वी लंदन के आस-पास आजकल बहुत सारे अजीब से यूएफओ देखे गए हैं। लेकिन अधिकारियों ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here