Jaipur में बेरोजगारों का प्रदर्शन अनोखा, 1111 फीट लंबा ज्ञापन सौंपा

Jaipur
Jaipur में बेरोजगारों का प्रदर्शन अनोखा, 1111 फीट लंबा ज्ञापन सौंपा

जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की मांग

Jaipur। बुधवार को जयपुर में राजस्थान में लंबित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर बेरोजगारों ने अनोखा प्रदर्शन किया। पूरे राजस्थान से जयपुर पहुंचे बेरोजगारों ने 1111 फिट लंबा ज्ञापन कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय में दिया। इस दौरान बेरोजगारों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करें और नई भर्ती का कैलेंडर जारी करें। सरकार ने अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में सभी बेरोजगार सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे और जिसका नुकसान सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान आज सौपे 1111 फीट लंबे ज्ञापन का बेरोजगारों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी दावा किया।

यह भी पढ़ें:– इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलग रहा पाकिस्तान, गवर्नर हाउस-सेना दफ्तर पर कब्जा, आगजनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार Jaipur के दुगार्पुरा स्थित कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर बुधवार सुबह 11:00 बजे से ही युवाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। देखते ही देखते आधे घंटे में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से युवा इकट्ठा हो गए। इसके बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में युवा 1111 फीट लंबा ज्ञापन लेकर कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय पहुंचे।

लगभग डेढ़ घंटे तक युवा बेरोजगारों ने कर्मचारी आयोग मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग के सचिव सुनील पूनिया को बेरोजगारों ने अपना मांग पत्र सौंपा। फिर बेरोजगार शिक्षा संकुल पहुंचे। जहां पर 1 घंटे के सांकेतिक धरने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बेरोजगारों से मुलाकात कर जल्द लंबित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया।

Unique demonstration of unemployed in Jaipur

ज्ञापन में मांगें Jaipur

  • शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी जारी करें
  • पीटीआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी जारी करें
  • 1,00,000 पदों पर होने वाली भर्ती का वर्गीकरण करें
  • कर्मचारी चयन आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करें
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करें
  • सी एच ओ भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here