हिसार के किसान दिल्ली रवाना

Wrestlers Protest
हिसार के किसान दिल्ली रवाना

मायर टोल व हांसी बाईपास पर हुए इकट्ठा

हिसार। सच कहूं/ श्याम सुंदर सरदाना
हिसार से किसानों का काफिला जंतर मंतर पर पहलवानों के (Wrestlers Protest) समर्थन में रवाना हुआ जिले के किसान मयर टोल और हांसी बाईपास पर इकट्ठा हुए। इसके बाद करीब 50 गाड़ियों में वा एक बस में किसानों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना हुआ। किसान नेता हरदीप सिंह ने बताया कि पिछले सोमवार को हिसार के किसानों ने आज दिल्ली पहुंचने का फैसला लिया। था 15 मई को हिसार लघु सचिवालय पर धरना दिया जाएगा। महिला खिलाड़ियों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की है ताकि यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण की तुरंत गिरफ्तारी हो दिल्ली में पुलिस जहां पर भी रोकेगी उसके बाद वह मेट्रो से जंतर-मंतर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here