पारिवारिक कलह के चलते महिला ब्यास नदी में कूदी, Punjab Police के जवानों ने बचाई जान

Punjab Police
पारिवारिक कलह के चलते महिला ब्यास नदी में कूदी, Punjab Police के जवानों ने बचाई जान

Amritsar। पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। गश्त कर रही Punjab Police ने महिला को कूदते देख तुरंत गोताखोरों की मदद से महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया और उसे व परिवार वालों को बुलाकर उन्हें समझाकर महिला को घर वापिस भेज दिया है।

Amritsar में एनआरआई के फार्म हाउस पर हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को एक महिला ने पुल पर चढ़कर ब्यास नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान Punjab Police वहां गश्त कर रही थी। उन्होंने महिला को नदी में कूदते देखा तो उन्होंने तुरंत गोताखोरों को बुलाया और महिला को मरने से बचा लिया। इसके बाद उन्होंने महिला के परिजनों को बुलाकर उनके आपसी मनमुटाव को दूर किया और महिला को परिवार के साथ घर भेज दिया।

इस संबंध में डीएसपी बाबा बकाला साहिब हर कृष्ण सिंह ने बताया कि ब्यास दरिया पर आत्महत्या करने का प्रयास होता रहता है, जिसको देखते हुए पुलिस स्टाफ वहां पूरी मुस्तैदी से नजर लगाए रहता है। उन्होंने बताया कि ब्यास दरिया पर घटनाओं को देखते हुए उनका संपर्क गोताखोरों के साथ हमेशा बना रहता है जिससे समय रहते ऐसी अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके।