लुधियाना की रबड़ फैक्टरी में फटा बॉयलर, दो मजदूरों की मौत

Ludhian News
Ludhian News: लुधियाना की रबड़ फैक्टरी में फटा बॉयलर, दो मजदूरों की मौत

विस्फोट के बाद अचानक लावा निकलने से दोनों झुलसे | Ludhian News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhian News: लुधियाना के जसपाल बांगड़ क्षेत्र में रबड़ फैक्टरी में बुधवार देर रात अचानक भट्ठी के साथ चल रहा बायलर फट गया। बायलर फटने के कारण एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान जगदीश शर्मा और कुंदन के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना साहनेवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर बायलर कैसे फटा। Ludhian News

मृतक जगदीश के बेटे राजकुमार ने बताया कि उसके पिता एक रबड़ फैक्टरी में काम करते हैं। फैक्टरी में रबड़ से अलग-अलग चीजें बनाई जाती हैं। वह अपने साथी कुंदन के साथ फैक्टरी में बुधवार की देर रात को काम कर रहे थे। अचानक से भट्ठी के पास बायलर में ब्लास्ट हो गया। इससे गर्म खौलता पानी और भट्ठी से निकला लावा दोनों पर गिर गया, जिससे दोनों झुलस गए। Ludhian News

एक महिला जगदीश के घर पहुंची और उसने परिवार को सूचना दी कि वहां बायलर फट गया है और उसके पिता और काम करने वाला दूसरा मजदूर कुंदन बुरी तरह से झुलस गए हैं। जब वह फैक्टरी पहुंचे तो पिता जगदीश कुमार और कुंदन दोनों आग से बुरी तरह झुलसे हुए थे। जगदीश की मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी के साथी कुंदन को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। थाना साहनेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर गुलजिंदरपाल सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। परिवार वालों के बयान नोट करने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिए जाएंगे। Ludhian News

यह भी पढ़ें:– अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त, 40 लाख रुपए कीमत की 7800 बोतलें बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here