
प्रदेश को 7 नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे-अनिल विज
हिसार। (सच कहूँ /संदीप सिंहमार)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने से एमबीबीएस सीटों (MBBS Seats) की संख्या बढ़कर 1900 हो गई है, जो पहले 750 थी। प्रदेश को आने वाले समय में 7 नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे, इनके बनने के बाद एमबीबीएस सीटों की संख्या 3 हजार से अधिक हो जाएगी। प्रदेश के नागरिकों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल के अलावा गांव स्तर पर भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
यह भी पढ़ें:– कण्डेला बिजलीघर से चार घण्टे ठप्प रही आपूर्ति, मचा हाहाकार
हिसार में सर्वेश अस्पताल के लोकार्पण उपरांत उन्होंने यह बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने रोहतक मेडिकल कॉलेज में लिवर व किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दे दिए है। पहले सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे की मशीन भी नहीं हुआ करती थी, आज सभी जिला अस्पतालों में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई मशीनों को उपलब्ध करवाया है। प्रदेश में 4 कैथ लैब चल रही हैं। 162 पीएचसी को चिह्नित किया गया है, जिन्हें तोड़कर नया बनाया जाएगा। इसके अलावा, पीएचसी स्तर तक ईसीजी व एक्स-रे की मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए नए अस्पताल बनाए जाएंगे। जहां भी पुरानी बिल्डिंग है, उसे तोड़कर नया बनाया जाएगा। प्रदेश में सरकारी अस्पताल की मैपिंग करवाई जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट के बाद लोगों की जरूरत के अनुसार नए अस्पताल बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के 17 जिलों में 232 करोड़ रुपये की लागत के 46 स्वास्थ्य संस्थानों का लोकार्पण किया गया है। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भाजपा नेता डॉक्टर योगेश बिदानी के आवास पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, मेयर गौतम सरदाना, मंडलायुक्त गीता भारती, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर आयुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, प्रो छत्रपाल, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सर्वेश अस्पताल से डॉ उमेश कालड़ा, सरिता कालड़ा, रवि सैनी, प्रवीण पोपली सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।














