सभासद पति पर लगाया षड्यंत्र करने का आरोप

Kairana News
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के नाम शिकायती-पत्र दिया।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना नगरपालिका परिषद के वार्ड-26 के कुछ लोगो ने नव-निर्वाचित सभासद पति पर षड्यंत्र (Conspiracy) करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती-पत्र सौंपा है। सोमवार को कस्बे के मोहल्ला गुलशननगर वार्ड-26 के कुछ लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के नाम एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि सीमा विस्तार के बाद कैराना के बाहर हदूद में स्थित गुलशननगर कॉलोनी को नगर क्षेत्र में मिलाकर वार्ड-26 बनाया गया था।

यह भी पढ़ें:– परिणीति चोपड़ा से ज्यादा राघव चड्ढा की अंगूठी ने लूटी लाइमलाइट, इतनी है कीमत

इस दौरान वार्ड-26 की कुछ वोट मोहल्ला दरबारखुर्द के वार्ड-05 में आ गई तथा वार्ड-05 की कुछ वोट वार्ड-26 में जुड़ गई। 10 दिसंबर 2022 को एसडीएम कैराना (Kairana) को शिकायती-पत्र सौंपकर मामले से अवगत कराया गया था। आरोप है कि सभासद का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने सांठ-गांठ करके वार्ड-05 की करीब 220 वोट वार्ड-26 के बूथ संख्या 82 में डलवा दी। जब मौके पर इसका विरोध किया गया तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें दबा दिया। जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। पत्र पर बीना, गुलिस्ता, समीना, शाईस्ता, रुबीना, ताहिरा, काजल, मोहसीना आदि के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here