तूफान की तबाही का मंजर देख लीजिए, कितना ज्यादा नुकसान, रेल यातायात बाधित

Heavy Storm
Jaipur तूफान की तबाही का मंजर देख लीजिए, कितना ज्यादा नुकसान, रेल यातायात बाधित

जयपुर। राजस्थान में कुदरत की तबाही का मंजर देखने वाला हर कोई दंग रह गया। बुधवार को आए तेज तूफान (heavy storm) में जमकर तबाही मचाई है, जिससे सड़क व रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। जगह-जगह रेलवे लाइनों पर पेड़ टूटगर गिरे पड़े हैं, आवाजाही का कोई रास्ता न होने के कारण बहुत से ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, बहुत से गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। जानें कौन-कौन सी गाड़ियां हुई प्रभावित:-

Heavy-Storm
Heavy-Storm

हनुमानगढ़-बठिंडा रेलखंड के मध्य तेज हवाएं चलने व ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 04784, सिरसा बठिंडा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.05.2023 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 18.05.2023 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया बठिंडा-जाखल-रोहतक-भिवानी होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 18.05.2023 को बठिंडा से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया बठिंडा-जाखल-रोहतक होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.05.2023 को हिसार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-जाखल होकर संचालित होगी।
आंशिक रेल रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 09604, बठिंडा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.05.2023 को बठिंडा के स्थान पर मंडी डबवाली से संचालित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here